July 7, 2025

कोरबा में पड़ोसी जिले का धान 170 कट्टी जप्त

कोरबा : पड़ोसी जिले से लाए जा रहे धान को टीम ने जप्त किया है। यह कार्यवाही बगदेवा चेक पोस्ट पर की गई है। चेक पोस्ट पर पहुंचे माल वाहन क्रमांक cg 10 be 0475 को रोक कर पड़ताल की गई तो ग्राम गिधौरी जिला बिलासपुर निवासी प्रह्लाद कुमार कश्यप द्वारा 70 क्विंटल (120 कट्टी) धान अंतरजिला परिवहन करना पाया गया। अंतरजिला से धान कोरबा जिले के पोड़ी पाली लाए जाने पर जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

You may have missed