स्कूल के पीछे खेल रहे थे जुवा, दीपका पुलिस ने पकड़ा

कोरबा – जिले के थाना दीपका क्षेत्र अंतर्गत तिवरता हाई स्कूल के पीछे आम जगह में कुछ लोग तास पत्ती से रूपये पैसा का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिसकी सूचना दीपका पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मिली। पुलिस ने तत्काल मौके स्थान में जाकर घेरा बंदी किया, कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गये मौके में जुआडियान 01. नारायण चन्द वघवानी पिता हीरा लाल वघवानी उम्र 40 साल साकिन तिवरता थाना दीपका जिला कोरबा 02 अजय कुमार मरकाम पिता महावीर मरकाम उम्र 32 साल साकिन तिवरता थाना दीपका जिला कोरबा, 3. विजय सिंह पिता कुम्भकरण सिंह उम्र 44 साल साकिन तिवरता थाना दीपका जिला कोरबा को जुआ खेलते पकडा गया मौके से 52 पत्ती तास के कुछ ताश फड से 550/-रूपये व जुआडियो के पास से 250/- रूपये जुमला रकम 800/- रूपये मिलने मिला। जिसके खिलाफ विधिवत कार्यवाही की गई ।