सात सूत्रीय मांगों पर, छटवां दिन भी जारी है हड़तालग्रामीणों में है भयंकर नाराजगी व आक्रोश, हड़ताल को करेंगे विस्तार
सात सूत्रीय मांगों पर, छटवां दिन भी जारी है हड़ताल
ग्रामीणों में है भयंकर नाराजगी व आक्रोश, हड़ताल को करेंगे विस्तार
गेवरा//कोरबा:-ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अगुवाई में दर्राखांचा, जोकाही डबरी अमगांव पंचायत के ग्रामीणों ने हैवी ब्लास्टिंग के साथ सात सूत्रीय मांगों को लेकर एसईसीएल गेवरा प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं ।ग्रामीणों ने गेवरा खदान के मुहाने पर पंडाल लगाकर छटवां दिन भी जारी आंदोलन में मांगों को लेकर प्रबंधन से मांग कर रहे हैं ।*ग्रामीणों की प्रमुख मांगे:-*■ गांव और आबादी क्षेत्र के 500 मीटर के भीतर ब्लास्टिंग बंद किया जाए । ■ बसाहट स्थल नेहरू नगर बतारी में सम्पूर्ण सुविधा दिया जाए । ■ मुआवजा में कटौती बंद किया जाए । ■ रोजगार ,बसाहट , मुआवजा के प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए । ■ अमगांव दर्राखांचा जोकाही डबरी के परिवारों को पूर्व में दिए आश्वासन के अनुसार बसाहट के एवज में राशि प्रदान किया जाए । ■ निजी , अन्य की जमीन ,शासकीय भूमि पर निर्मित मकानों का 100% सोलिशियम दिया जाए । ■ आउटसोर्सिंग कम्पनियों में बाहरी भर्ती बंद कर क्षेत्र के बेरोजगारो को 100% रोजगार दिया जाए ।मांगो के निराकरण के लिये गेवरा प्रबंधन की ओर से कोई सार्थक पहल व समाधान नहीं हो पाया है ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और आंदोलन का विस्तार करने की तैयारी कर रहे हैं ।धरना में अनुसूईया राठौर अमृता यादव ललित महिलांगे बसंत कुमार कंवर संतोष चौहान उमा राठौर राकेश्वरी अशोक राधा राजवाड़े धनीराम वेदकुंवर प्रीतम मुरलीधर नंदिनी मनोरमा प्रेम राठौर राजकुमार ममता पितर बाई सहित अनेक उपस्थित थे ।
सात सूत्रीय मांगों पर, छटवां दिन भी जारी है हड़ताल
ग्रामीणों में है भयंकर नाराजगी व आक्रोश, हड़ताल को करेंगे विस्तार
गेवरा//कोरबा:-
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अगुवाई में दर्राखांचा, जोकाही डबरी अमगांव पंचायत के ग्रामीणों ने हैवी ब्लास्टिंग के साथ सात सूत्रीय मांगों को लेकर एसईसीएल गेवरा प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं ।
ग्रामीणों ने गेवरा खदान के मुहाने पर पंडाल लगाकर छटवां दिन भी जारी आंदोलन में मांगों को लेकर प्रबंधन से मांग कर रहे हैं ।
ग्रामीणों की प्रमुख मांगे:-
■ गांव और आबादी क्षेत्र के 500 मीटर के भीतर ब्लास्टिंग बंद किया जाए ।
■ बसाहट स्थल नेहरू नगर बतारी में सम्पूर्ण सुविधा दिया जाए ।
■ मुआवजा में कटौती बंद किया जाए ।
■ रोजगार ,बसाहट , मुआवजा के प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए ।
■ अमगांव दर्राखांचा जोकाही डबरी के परिवारों को पूर्व में दिए आश्वासन के अनुसार बसाहट के एवज में राशि प्रदान किया जाए ।
■ निजी , अन्य की जमीन ,शासकीय भूमि पर निर्मित मकानों का 100% सोलिशियम दिया जाए ।
■ आउटसोर्सिंग कम्पनियों में बाहरी भर्ती बंद कर क्षेत्र के बेरोजगारो को 100% रोजगार दिया जाए ।
मांगो के निराकरण के लिये गेवरा प्रबंधन की ओर से कोई सार्थक पहल व समाधान नहीं हो पाया है ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और आंदोलन का विस्तार करने की तैयारी कर रहे हैं ।
धरना में अनुसूईया राठौर अमृता यादव ललित महिलांगे बसंत कुमार कंवर संतोष चौहान उमा राठौर राकेश्वरी अशोक राधा राजवाड़े धनीराम वेदकुंवर प्रीतम मुरलीधर नंदिनी मनोरमा प्रेम राठौर राजकुमार ममता पितर बाई सहित अनेक उपस्थित थे ।