कोरबा में दिल दहलाने वाली घटना… 19 वर्षीय कॉलेज छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा : जिले के कुसमुंडा के गेवरा बस्ती में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। यहां 19 वर्षीय कॉलेज छात्र शशांक सिंह तंवर ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शशांक सिंह तंवर कोरबा आई टी आई रामपुर महाविद्यालय का छात्र था। बीते बुधवार को महाविद्यालय से घर लौटने के बाद वह अपने कमरे में गया और कमरे में छत पर लगे लोहे की पाइप में साड़ी का फंदा बनाकर झूल गया।
इस घटना के बाद शशांक के पिता जगदीश सिंह तंवर को बड़ा झटका लगा है। वह पहले ही अपनी पत्नी और एक बेटे को खो चुके थे। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, मृतक ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल सहित अन्य सामान जप्त कर जांच शुरू कर दी है।