July 8, 2025

KORBA : नवलपुर के समीप फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश

कोरबा : कोरबा जिले के उरगा क्षेत्र में ग्राम नवलपुर के पास एक युवक की पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकती लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

वहीं मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के गांव में मुनादी कराई जा रही है वहीं लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 25-30 वर्ष है और वह किसी अज्ञात स्थान से आया हुआ प्रतीत होता है।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही मृतक की पहचान की जाएगी।

You may have missed