ट्रेलर की चपेट में आने से कोरबा के पाली निवासी बाइक सवार युवक की मौत

पाली : ग्राम डूमरकछार गाजरनाला के पास ट्रेलर ने बाइक सवार युवक की टक्कर मार दिया। घटना में युवक की स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे डंगनियाखार बांकीमोंगरा निवासी दीपक लाल सोनी 25 वर्ष अपनी बाइक में सवार होकर मार्ग में गलत साइड से डंगनियाखार बांकीमोंगरा से पाली की ओर जा रहा था, तभी बिलासपुर से छड़ लोड कर तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रेलर ने उसे गाजरनाला के पास अपनी चपेट में ले लिया। यहां बताना होगा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग में दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।