July 7, 2025

Korba News : प्रेमिका पर चाकू से हमला… नशे में धुत युवक ने की बेरहमी से मारपीट

कोरबा में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामणी इलाके में एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने इस खौ़फनाक वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी युवक का नाम निलेश दास उर्फ कालू बताया जा रहा है, जो नशे का आदी है। उसके परिजनों ने बताया कि वह शराब, गांजा और मेडिकल नशा करता है, जिससे उसकी मानसिक स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। नशे में धुत होकर निलेश ने अपनी प्रेमिका को गंभीर चोटें पहुंचाई।

गंभीर हालत में पीड़िता को रानी धनराजकुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

You may have missed