July 7, 2025

केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री के आगमन पर दीपका एरिया जीएम का भ्रष्टाचार दिखा खदान के रोड पर दीपका

केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री के आगमन पर दीपका एरिया जीएम का भ्रष्टाचार दिखा खदान के रोड पर दीपका

//कोरबा:-साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड दीपका से भ्रष्टाचार की एक बड़ी खबर यह है कि एक तरफ देश हित में पैसा बचाया जा रहा है वहीं दीपका सीजीएम केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री के आगमन पर करोड़ों करोड़ों रुपया कमीशन खोरी के चक्कर में दीपका खदान के रोड को एक राजा महाराजा की शादियों में सजाने जैसी सजावट करके अपने भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है गेवरा दीपका के इतिहास में कोयला मंत्री के आगमन पर ऐसी सजावट देखकर गेवरा दीपका के कर्मचारियों सहित भूविस्थापितों के साथ-साथ गेवरा दीपकावासियों की भी आंखें खुली की खुली रह गई है चारों तरफ या चर्चा है खदान तो खदान होता है खदान के रास्तों को दुल्हन की तरह सजाना किसी के समझ नहीं आ रहा है यहां तक की राजनीतिक पार्टियों के नेता यूनियन के नेता सब आचार्य चकित हैं । दीपका के हर चौक-चौराहे पर एरिया जीएम के द्वारा दीपका खदान के रोड को दुल्हन की तरह सजना और बेहिसाब खर्च करना उनकी चापलूसी और कमीशन खोरी को दर्शा रहा है सजावट का मामला हाइलाइट होने पर आनन-फानन में पर्दा खोला जा रहा है अब खबर यह है कि पर्दे की जगह 1500 झंडा लगेंगे आपको बता दे प्रगति नगर से लेकर सीजीएम ऑफिस के आसपास तक रोड के दोनों तरफ पर्दा लगाकर रास्ते को पूरी तरह से सजाया गया था जो अब आनन -फानन में खोला जा रहा है । रोड के दोनों तरफ पर्दा लगाकर आपने किस नाकामी को छुपाया जा रहा था या मकसद कुछ और था यह सब लोगों के सामने है अब तो सवाल यह बनता है कि पर्दे का खर्च जो पहले से लग चुका था उसका पेमेंट करना फिर अब झंडा लगाना लोगों के समझ के परे है ठेकेदार को तो पेमेंट करना ही पड़ेगा इस तरह से वित्तीय नुकसान का जिम्मेदार कौन होगा??

You may have missed