July 7, 2025

ब्लैकमेल करने के मामले में दो मीडियाकर्मी पर केस दर्ज,प्रार्थी से दो लाख रुपए की थी मांग

व्यापारी के खिलाफ खबर छापकर दो लाख की मांग करने वाले दो मीडियाकर्मी पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि शादाब खान पिता एजे खान तालापारा बिलासपुर एवं एसएम जफर आगा पिता एस एम ताहिर आगा सरकंडा के द्वारा कुछ दिनों से फर्जी समाचार छाप कर सौरभ पांडे की छवि धूमिल की जा रही थी। 23 जून शाम को जफर और शादाब खान के द्वारा सौरभ पांडे को धमकाते हुए कहा गया कि तुम हमें 2 लाख रुपए दे दो तो हम तुम्हारा समाचार छापना बंद कर देंगे। वरना हर दिन तुम्हारा ऐसा समाचार छापेंगे कि तुम याद रखोगे , तुम हमारा कुछ भी नहीं कर पाओगे। हम कुछ भी गलत छापे लोग तो उसे सच ही समझेंगे। अच्छाहै 2 लाख दे दो। आपके लिए बड़ी रकम नहीं है। इस गंभीर मामले की लिखित में शिकायत सौरभपांडे ने एसएसपी रजनेश सिंह से की। जिस पर पर एसएसपी ने जांच का आदेश दिया। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर सिविल लाइन थाने में मीडियाकर्मी शादाब खान और जफर आगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।

You may have missed