कोरबा – ट्रेन चालक बजाता रहा हॉर्न, ट्रेन के सामने कूद गया युवक, दर्दनाक मौत

कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत उरगा-सरगबुन्दिया रेलवे स्टेशन के मध्य युवक ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर जान देने की घटना सामने आई जहा मालगाड़ी के चालक ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। काफी समय बाद मृतक के जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर पहचान 22 वर्षीय राजेश्वर कुमार पटेल करमंदी निवासी के रूप में की गई और परिजनों को इसकी सूचना दी गई। मौके पर उसका भाई और अन्य परिजन भी पहुचे।परिजनों ने बताया कि राजेश्वर पटेल रोज की तरह काम पर सुबह 8 बजे मोटरसाइकिल में निकला था सबको लगा कि काम पर होगा और अपने समय पर घर पहुंच जाएगा लेकिन उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि राजेश्वर ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दिया है।बताया जा रहा है कि मृतक राजेश्वर पटेल के पिता की मौत हो चुकी है और एक बूढ़ी मा और छोटा भाई है। तीनो एक साथ रहते है। मृतक पिछले तीन सालों से कम्पनी में रोजी मजदूरी करते आ रहा था। मृतक के दोस्त ने बताया कि राजेश्वर उसके साथ कम्पनी में काम करता था और रोज उसके बाइक में काम करने दोनो एक साथ जाते थे । आज सुबह उसने हसी खुशी दुआ सलाम किया लेकिन जब ड्यूटी समय हुआ तो अकेले ही बाइक से निकल गया था। घटना की सूचना पर उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही शुरू की। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के चालक ने हॉर्न भी बजाया और आवाज भी दिया लेकिन गाड़ी की रफ्तार ज्यादा थी लेकिन अचानक राजेश्वर सामने कूद गया सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। उरगा पुलिस थाना के द्वारा मर्ग कायम कर आगे की जांच करवाई में जुट गई है कि युवक ने कब कैसे और किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया होगा।