KORBA : स्कूल खोलने पहुंचे चपरासी तो चोरी का हुआ खुलासा, गायब थे 10 पंखे और खाद्य सामग्री

कोरबा : एनसीडीसी स्कूल में चोरी की वारदात सामने आई है। स्कूल में गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद जब कर्मचारी सफाई के लिए पहुंचे, तब चोरी का पता चला। चोरों ने स्कूल के पांच कमरों से 10 पंखे और रसोई से खाद्य सामग्री चुरा ली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। सहायक शिक्षिका लक्ष्मी साहू के अनुसार, स्कूल 30 अप्रैल को बंद हुआ था। 16 जून को जब वे स्कूल पहुंचे और किचन की सफाई के लिए ताला खोला, तब चोरी का पता चला। चोर स्कूल के पिछले हिस्से के दरवाजे से अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
महिला स्व-सहायता समूह की रसोई से चोर पांच बोरी चावल समेत अन्य खाद्य सामग्री ले गए। शिक्षिका ने बताया कि इससे पहले भी स्कूल में चोरी हुई थी। इस चोरी से मध्याह्न भोजन बनाने वाली महिला स्व-सहायता समूह को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जांच में पाया गया कि सभी कमरों के ताले सही थे, लेकिन सामान गायब था। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।