नीलामी कार्यवाही : 193 लावारिस वाहनों की नीलामी हुई दीपिका मेंदर्री थाना में भी काफी लोग पहुंचे लावारिस वाहनों को लेने के लिए

कोरबा : पुलिस की कोशिश इस बात को लेकर हो रही है कि हर हाल में थानों और चौकियों का कायाकल्प किया जाए। इसके लिए इस परिसर में रखे गए उन सभी वाहनों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है जो किसी न किसी मामले में जप्त किए गए हैं और लंबे समय से पड़े हैं। कोरबा जिले के दीपिका में 193 वाहनों को नीलामी की कार्यवाही में शामिल किया गया। दरी थाना में भी इस प्रकार की कार्रवाई की गई। लावारिस वाहनों की खरीदी के लिए कोरबा समेत आसपास के कई जिलों से लोग यहां पहुंचे थे। वाहनों की स्थिति के आधार पर उन्होंने आकलन किया और 1000 रुपये पंजीयन शुल्क जमा करने के साथ इस कार्यवाही में अपनी भागीदारी की।