KORBA – थाना परिसर में हंगामा, पूर्व पार्षद का नाम आ रहा

कोरबा – जिले के बाकी मोगरा थाना परिसर में एक बार फिर विवाद का मामला सामने आया है। पूर्व पार्षद पवन गुप्ता और उनके साथियों का गजरा ऑफिसर्स कॉलोनी के पास दो युवकों से विवाद हुआ। दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां उनकी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में पुलिस कर्मी दोनों गुटों की शिकायत पर अल्कोहल मीटर से जांच कराने की बात कह रहे हैं। एक पक्ष के लोग थाना परिसर से एक वाहन में चार सवारी के साथ निकलते दिखाई दे रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर कार्रवाई की गई है। जांच अभी जारी है।
इससे कुछ दिन पहले इसी थाना परिसर में एक भाजपा नेता द्वारा आदिवासी किसान के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में आदिवासी समाज ने भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।