कोरबा – युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीट-पीटकर हत्या की आशंका

कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना अंतर्गत केमड़वाढोडा अवध नगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय राम सिंह के रूप में हुई है। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के ही संजय कुमार पटेल की बाड़ी में रविवार देर रात आग लग गई थी। इसके बाद संजय ने राम सिंह पर बाड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया। रात करीब 2 बजे संजय पटेल अपने कुछ साथियों के साथ राम सिंह के घर पहुंचा और उसे जबरन कमरे से बाहर ले गया। इस दौरान गांव के कोटवार को भी मौके पर बुलाया गया।
बताया जा रहा है कि राम सिंह को रात भर बाड़ी में ही रखा गया। अगले दिन सुबह उसकी मौत हो गई। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो राम सिंह के शरीर पर कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान दिखाई दिए, जिससे मारपीट की आशंका और गहरी हो गई है।
घटना की सूचना मिलने पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।