गाली देने की बात पर हुई थी मारपीट, अब भाजपा नेत्री ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने आदिवासी युवक के खिलाफ भी दर्ज किया एफ आई आर

कोरबा – बांकी मोगरा भाजपा नेत्री द्वारा बीते 7 जून को थाने परिसर में आदिवासी युवक के साथ हुई मारपीट की वीडियो जिले के साथ प्रदेश भर में वायरल हो गई,सोशल मीडिया में इसके खिलाफ जमकर प्रतिक्रिया भी आ रही है, हां कुछ एक तथाकथित चाटुकार इसे सही भी बता रहे हैं, परंतु सच तो यह है की कानून को अपने हाथ में ले लेना गलत है। पुलिस ने इस मामले में लूट,अपहरण,मारपीट जैसी धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया। आदिवासी समाज ने इन धाराओं में एट्रोसिटी एक्ट जोड़ने और भाजपा नेत्री सहित सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इधर ये सब चल ही रहा था,की बीते 9 जून की देर शाम आदिवासी युवक के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,आरोप है की उसने भाजपा नेत्री के साथ छेड़छाड़ की है। बताइए अब तक साइड देने की बात और गाली गलोच के मसले पर मारपीट की बात समाने आई थी। ये छेड़छाड़ कब हुई…? खैर पुलिस ने आदिवासी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। क्या कुछ हैं इस एफ आई आर में जानिए….भाजपा नेत्री ने 9 जून को बांकीमोगरा थाना प्रभारी के नाम लिखित शिकायत करते हुए अपने साथ हुए घटनाक्रम का जिक्र किया है। इसके आधार पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह (पीड़िता) 07 जून 2025 की शाम लगभग 5 बजे अपने घर बांकीमोंगरा से कोरबा जा रही थी, रास्ते में गजरा वाले मुख्य मार्ग पर उसे अकेला पाकर बलवंत सिंह द्वारा छेड़खानी की गई। जब उसने प्रतिवाद किया तो बलवंत ने उसका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचा और गाली गलौच करते हुए जबरदस्ती का प्रयास किया। वह अपनी लज्जा बचाने के लिये जोर से चिल्लाई तब आस पास मौजूद 5-7 लोग उसकी मदद के लिये आए। सबने मिलकर बलवंत सिंह को पकड़कर बांकीमोंगरा थाना लाया और उक्त घटना की जानकारी दी। अतःनिवेदन है कि उक्त घटना की पूर्ण जांच कर वास्तविकता को स्पष्ट कर अपराध दर्ज करने की कृपा करें। इस शिकायत के आधार पर बांकीमोंगरा पुलिस ने आज 9 जून 2025 की शाम 7:25 बजे अपराध क्रमांक 0117 पर FIR दर्ज करते हुए धारा 126 (2), 74, 79, 296 बीएनएस के तहत बलवंत सिंह के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
