July 7, 2025

किसान उत्पीड़न मामला: बीजेपी नेत्री पर केस दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी

कोरबा – बांकीमोंगरा क्षेत्र की भाजपा नेत्री व पूर्व नगर पालिका सदस्य रहीं ज्योति महंत ने बांकीमोगरा थाना भवन के सामने थाना परिसर में एक ग्रामीण से हाल ही में मारपीट की थी।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं अब पुलिस ने ज्योति महंत समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ अपहरण-बंधक और वसूली की धारा में शिकायत दर्ज की है।

आपको बता दें कि, ग्राम बरेडिमुड़ा का रहने वाला किसान अपने बैल को लेकर आ रहा था कि इस दौरान भाजपा नेत्री भी अपने कार से जा रही थी। किसान बैल को लाते वक्त मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था और उसने सामने वाले को जिससे बात कर रहा था उसे गाली भी दिया, लेकिन भाजपा नेत्री ने इस गाली को अपने ऊपर ले लिया। रावणभाटा मैदान मार्ग में उस ग्रामीण से मारपीट की गई और उसके बाद उसे थाना भी कुछ युवकों के द्वारा लाया गया। यहां भी उसे साथ थाना भवन के सामने परिसर के भीतर मारा-पीटा गया।

वीडियो में नेत्री अश्लील गाली का उच्चारण कर बता रही हैं कि ग्रामीण ने किस तरह से अपशब्द का प्रयोग किया। ग्रामीण की पिटाई के दौरान आस पास के कुछ युवा भी एकत्र हो गए और वह भाजपा नेत्री का सपोर्ट करते नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहे शख्स की ओर भाजपा नेत्री का परिचित लपका और कैमरे के सामने हाथ रखकर वीडियो बनाने से मना किया।

You may have missed