July 7, 2025

कटघोरा वनमंडल से सेमरहा पहुंचे 11 हाथियों का दल, पसान रेंज में मचाई हलचल

कोरबा – वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में सक्रिय 11 हाथियों का दल एक बार फिर पसान रेंज के सेमरहा जंगल पहुंच गया है। हाथियों के दल ने यहां पहुंचने के बाद तत्काल कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन उत्पात मचाए जाने की संभावना को देखते हुए वन अमला सतर्क हो गया है। वहीं सेमरहा व आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ निगरानी तेज कर दी गई है।

11 हाथियों के अन्यत्र जाने के बावजूद अभी भी केंदई रेंज में 16 हाथी विचरण कर रहे हैं। जिनमें से 10 हाथी लालपुर तथा 6 कापानवापारा के जंगल में सक्रिय हैं। रेंज में मौजूद हाथियों का दल शांत है वहीं मड़ई क्षेत्र में 4 हाथी घूम रहे हैं जबकि जटगा रेंज में 14 हाथियों का दल काफी दिनों से जंगल में डेरा जमाया हुआ है।

हाथियों का यह दल जंगल ही जंगल विचरण करते रहता है। इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज के गीतकुंआरी जंगल में हाथियों का दो दल अलग-अलग स्थानों पर विचरण कर रहा है। यहां मौजूद हाथियों ने बीती रात खेतों में पहुंचकर उत्पात मचाया और दो ग्रामीणों के खेत में लगे धान को तहस-नहस कर दिया।

You may have missed