July 7, 2025

कोरबा में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती: अवैध पार्किंग पर कार्रवाई, कई वाहन जब्त और जुर्माना

कोरबा – ट्रैफिक पुलिस ने बीती रात यहां के व्यस्त इलाकों में उन गाडिय़ों को जब्त करने के साथ पेनाल्टी लगाई जिन्हें अवैध रूप से सडक़ के आसपास पार्क कर दिया गया था। लोगों की आपत्ति और पुलिस ने खुद स्थिति का जायजा लेने के साथ यह कार्रवाई की। पीएच रोड से लेकर टीपी नगर और अन्य क्षेत्रों में ट्रैफिक की टीम संसाधनों के साथ पहुंची और इस कार्रवाई को अंजाम दिया।


इस कार्रवाई को एएसआई रामनारायण रात्रे, ईश्वरी लहरे, मनोज राठौर, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह, नीतू श्रीवास्तव, सुभाष, आशीष, पवन, लखन, मेहमान कुर्रे, राम पाटिल, जितेश, लीलाधर चंद्र और अरुण दिलेश्वर ने अंजाम दिया। यह कार्रवाई आगे भी होगी।

You may have missed