July 8, 2025

कोरबा : चाकूबाजी के आरोपी की खोज में जुटी पुलिस

कोरबा : कोरबा जिले की दीपिका पुलिस चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की खोज में जुटी हुई है। उन्होंने एक यूट्यूब पर चाकू चलने के साथ जख्मी कर दिया। पुलिस ने इस घटना को लेकर अपराध दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक युति अपनी सहेली के साथ बड़े शिव मंदिर की तरफ जा रही थी, उस दौरान उसे पर बाइक पर आए नकाबपोश ने हमला किया और भाग गया।

इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने संज्ञान लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की। बताया गया की घटना को हमने एक टास्क के रूप में लिया है और इसके अंतर्गत आगे का अनुसंधान किया जा रहा है की घटना को कारित करने वाले कौन हो सकते हैं और इसके पीछे उनका इरादा क्या हो सकता है। 

थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि घटना को लेकर अपराध पंजीबद्ध किया गया है और विवेचना की जा रही है। विभिन्न पहलू का ध्यान विवेचना में रखा गया है। बताया गया कि संदिग्ध तत्व ऑन की धर पकड़ करने के साथ जरूरी पूछताछ का काम किया जा रहा है।

You may have missed