July 7, 2025

कोरबा में पहली बार पकड़ा गया जहरीला रसेल वाइपर, सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया

कोरबा – जिले के कनकी गांव में रेस्क्यु टीम एक सूचना पर अत्यंत विषैले सफ रसैल वाईपर को पकडऩे में सफलता प्राप्त की। जिले में इस तरह की यह पहली घटना है। रात्रि 10 बजे सर्प को मौके पर देखा गया।

सूचना मिलने पर रेस्क्यु टीम के वरिष्ठ सदस्य जितेन्द्र सारथी और राजू बर्मन ने कनकी में उपस्थिति दर्ज करायी वैज्ञानिक रेस्क्यु प्रोटोकाल और सुरक्षा मानक को ध्यान में रख रसैल वाइपर को पकडऩे के साथ वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई।

बताया गया कि यह सर्प खेतों, झाडिय़ों और गा्रमीण बस्तियों के पास रहता है। इसके जहर में हेमोटॉकसिक की उपस्थिति होती है जो मानव शरीर में अपना असर छोडऩे के साथ जानलेवा साबित होती है।

You may have missed