July 7, 2025

कोरबा : चचिया परिसर में फिर पहुंचा हाथिायों का दल

कोरबा : पसरखेत रेंज के छिंदकोना गांव में लगातार उत्पात मचाकर ग्रामीणों की मेहनतों पर पानी फेरने वाले 8 हाथियों का दल बीती रात कुदमुरा रेंज के चचिया सर्किल पहुंच गया है जबकि केराकछार क्षेत्र में मौजूद 5 हाथियों ने पसरखेत रेंज के मदनपुर सर्किल में आमद दे दी है। हाथियों के इस दल ने यहां पहुंचते ही उत्पात मचाया और दो ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर वहां पककर तैयार धान की रबी फसल को रौंदकर तहस-नहस कर दिया जिससे संबंधितों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। 13 हाथियों का दल क्षेत्र में काफी दिनों से विचरण कर रहा है।

इससे पहले यह दल बालको व लेमरू रेंज में सक्रिय था। लगभग एक माह तक क्षेत्र में लगातार विचरण करने के बाद सप्ताह भर पहले क्षेत्र में पहुंचा है तब से लगातार उत्पात मचा रहा है और फसलों को रौंदकर ग्रामीणों की मेहनत पर पानी फेर दे रहा है। हाथियों का दल कभी कोरबा तो कभी कुदमुरा व पसरखेत रेंज के गांवों में पहुंच जाता है। हाथियों के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहने से ग्रामीणों में भय वातावरण बना हुआ है।

You may have missed