July 7, 2025

कोरबा में जमकर हुई बारिश, जलभराव और बिजली गुल की समस्या

कोरबा : तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। मंगलवार को उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं, मैदानी इलाके में आकाशीय बिजली की गर्जना भी हुई है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में अधिकांश जगह बिजली बंद रही।

मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा सहित 11 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 48 घंटों में 10 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। शहर में डेढ़ घंटे की बारिश से अलग-अलग इलाकों में जल भराव की स्थिति भी बन गई। नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस आया।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में 5 जून से पहले मानसून के आगमन की उम्मीद है। कोरबा जिले का तापमान हाल ही में 47 डिग्री तक पहुंच गया था। मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया था।

You may have missed