July 7, 2025

Korba : नदी पार जंगल से ट्रैक्टर में लादकर ला रहा था कीमती लकड़ी, वाहन जब्त आरोपी चालक गिरफ्तार

कोरबा : जिले के केंदई रेंज में वन विभाग की टीम ने छापा मारकर जंगल से अवैध रूप से कीमती लकड़ी साल ले जाते ट्रैक्टर को जब्त किया है। टीम द्वारा आरोपी चालक को गिरफ्तार कर आगे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में चालक द्वारा अपना अपराध स्वीकार कर लिए जाने पर वाहन चालक एवं उसके मालिक के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लकड़ी एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत एवं केंदई रेंजर अभिषेक दुबे को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि केंदई रेंज अंतर्गत गेज नदी के पास जंगल से कीमती लकड़ी साल की तस्करी की जा रही है। इस सूचना को वन विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और वन विभाग की टीम गठित कर छापा मारने का निर्देश दिया। अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग की टीम जब कल रात 9 बजे के लगभग ग्राम खोसरा में गेज नदी मार्ग पर कोसाबाड़ी के पास पहुंची तो वहां ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-16सीएफ-1297 में कीमती लकड़ी साल का चिरान व बड़ी मात्रा में बल्ली लदा हुआ था। जब चालक से लकड़ी के परिवहन संबंधी दस्तावेज की मांग की गई तो वह पेश करने में विफल रहा, जिस पर वन विभाग की टीम ने लकड़ी व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। चालक ने पूछताछ में अपना नाम राजकुमार बिंझवार बताया, जो कि ग्राम सरपता चौकी कोरबी का रहने वाला है।

वाहन मालिक भारत सिंह सिदार के कहने पर वह गेज नदी के पार जंगल से साल लकड़ी लाकर वाहन में भरकर सरपता गांव की ओर जा रहा था। पूछताछ में चालक ने अपना वन्य अपराध स्वीकार कर लिया तथा मौके पर वनोपज के परिवहन के संबंध में अनुमति का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण वन कर्मियों द्वारा चालक एवं उसके मालिक के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर वाहन और वनोपज जब्त कर सुरक्षित स्थान वन आवासीय परिसर मोरगा में रखा गया है। इस कार्रवाई में केंदई रेंजर के नेतृत्व में वनकर्मी रामप्रताप कुशवाहा, गंगाराम नेताम, अशोक श्रीवास, पंकज खैरवार, प्रीतम पुराइन, सुनील डिक्सेना की प्रमुख भूमिका रही।

You may have missed