कोरबा : रिश्वतकांड में आरआई अश्वनी राठौर जेल भेजे गए, सतरेंगा जमीन घोटाले की परतें खुलने की संभावना

कोरबा : रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए दर्री के आरआई अश्वनी राठौर को कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं, एसीबी (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने सतरेंगा रिसोर्ट के आसपास जमीन घोटाले से जुड़े अहम सुराग जुटाने शुरू कर दिए हैं। आरआई के दो करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
20 नवंबर को एसीबी ने दर्री क्षेत्र में पदस्थ आरआई अश्वनी राठौर और पटवारी धीरेंद्र लाटा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि ये मामला केवल रिश्वत तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें रसूखदारों और बड़े जमीन घोटाले के कनेक्शन भी जुड़ सकते हैं।
आरआई अश्वनी राठौर को रिमांड पर लेने की एसीबी की अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद आरआई को जेल भेज दिया गया, लेकिन एसीबी ने हार नहीं मानी। टीम ने राठौर के करीबी दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
सतरेंगा पर्यटन स्थल के आसपास की जमीनों की संदिग्ध खरीद-फरोख्त से जुड़े कई अहम सुराग एसीबी को मिले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इन जमीन सौदों में बड़े स्तर पर अनियमितताएं हुई हैं, जिसमें कई प्रभावशाली लोगों के शामिल होने की संभावना है।