July 7, 2025

KORBA : टेंशन में ग्रामीण, कंपनी का विरोध करने पर एक व्यक्ति हुआ बेहोश

कोरबा : 40 डिग्री तक पहुंच चुके तापमान के कारण गर्मी का मौसम अब लोगों को असहनीय लग रहा है। कई तरह की समस्याएं इस दौर में बनी हुई है। यहां-वहां ग्रीष्म के असर से घटनाएं हो रही है। एसईसीएल की नीति से टेंशन में आए ग्रामीणों को प्रदर्शन के दौरान काफी दिक्कत हुई और इस चक्कर में एक व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़। आनन-फानन में उसकी सुध लेने के लिए कुछ लोगों ने गंभीरता दिखाई।

नरई बोध गांव के निवासियों ने गेवरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (ओसीपी) पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें लंबे समय से लंबित मांगों को उठाया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान, नारीबोध बस्ती के 40 वर्षीय प्रकाश महंत मौके पर ही बेहोश हो गए।

एसईसीएल गेवरा क्षेत्र द्वारा तैनात एनसीएच मेडिकल टीम ने तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई और ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन सहित तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की। श्री महंत को तुरंत एनसीएच गेवरा क्षेत्र चिकित्सा सुविधा में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनका वर्तमान में उपचार चल रहा है। सीएमओ कल्याण सरकार और उनकी टीम के द्वारा इस मामले में संवेदनशीलता दिखाई गई।

You may have missed