July 7, 2025

KORBA : गेवरा बस्ती के शहजादा पर FIR, मंत्री का OSD बताकर सरपंचों को ठगा

कोरबा : गांव में कराए जाने वाले विकास कार्यों की जल्द स्वीकृति दिलाने के नाम पर एक प्रतिशत कमीशन की राशि लेकर ठगने वाले शहजादा उर्फ जावेद पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।मामले का प्रार्थी चन्द्रप्रीतम सिंह पिता हरनाम सिंह 53 वर्ष जाति भैना निवासी ग्राम खरडी थाना पेण्ड्रा जिला-गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का रहने वाला है। वह सन् 2019 से 2024 तक ग्राम पंचायत खरडी थाना पेण्ड्रा के सरपंच के पद पर रहकर कार्य कर रहा था। सेवा काल के दौरान 5 मई 2023 को दोपहर लगभग 3 बजे शहजादा उर्फ राजू उर्फ जावेद खान ने उसके घर आकर अपने आप को भूतपूर्व शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का ओ. एस. डी. हूं बोलकर प्रेमसाय टेकाम एवं पूर्व प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का लेटर पेड दिखाकर ग्राम पंचायत में जल्दी से विकास कार्य के नाम से रकम स्वीकृत कराने का भरोसा दिलाकर बोला कि जल्दी से काम हो जायेगा।

स्वीकृत राशि का एक प्रतिशत कमीशन के रूप में एडवांस देना पड़ेगा तब प्रार्थी उसके झांसे में आकर 50,000 रूपये उसे दिया। उसके द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं कराया गया और पैसा वापस मांगने पर नहीं दे रहा है। जब प्रार्थी ने पता लगाया तो शहजादा उर्फ राजू उर्फ जावेद खान के नाम से कोई व्यक्ति प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल तथा मंत्री प्रेमसाय टेकाम का ओएसडी व काम नहीं करता है। उससे अपना पैसा मांगा तो नहीं दे रहा है, धोखाधड़ी कर रकम हड़प लिया है।

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी
शहजादा उर्फ राजू उर्फ जावेद खान,निवासी ग्राम गेवरा बस्ती थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा, वर्तमान पता हाउसिंग बोर्ड चिल्हाटी चौक मोपका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर के विरुद्ध धारा 420 के तहत 17 मई 2025 को जुर्म दर्ज कर विवेचना जारी रखी है।

देवरीखुर्द की सरपंच को भी ठगा
आरोपी ने प्रार्थी को कांक्रीट, सडक, पुलिया, रिटर्निंग वाल आदि निर्माण कार्य का स्वीकृति आदेश 15 दिन के अंदर 50 लाख रूपये तक का काम दिलाने की मौखिक गारंटी दिया था। काम दिलाने के बदले 15 मई 2023 को नगद 35,000/ रूपये दीपक श्रीवास बिलासपुर निवासी की उपस्थिति में लिया था। फिर उसके कहने पर उसकी पत्नी सोनी खान के फोन-पे में दिनांक 19 मई 2023 को 10,000 रूपये तथा 5000 रूपये भेजा। कुछ दिन बाद शहजादा खान ने फोन उठाना बंद कर दिया। प्रार्थी के अलावा ग्राम देवरीखुर्द की भुतपूर्व सरपंच सीताबाई मार्को से भी लेटरपेड दिखा कर कांक्रीट, सडक, पुलिया, रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलवाने के नाम पर 25,000/रूपये ठगी किया है। प्रार्थी का कुल रकम 50,000/रूपये नहीं लौटाया है।

You may have missed