कोरबा : डोंगरी पड़निया और एनसीडीसी बनेंगे बोर्ड के नए परीक्षा केंद्र, शिक्षा विभाग ने बोर्ड को भेजा प्रस्ताव

कोरबा : जिला शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा तैयारी शुरू कर दी है। जिले में इस बार डोंगरी, पड़निया व एनसीडीसी तीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को नया परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल को शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है। शहरी उपनगरीय क्षेत्रों के विद्यार्थियों को जहां भारी वाहनाें की समस्या से निजात मिलेगी वहीं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
तीन नए केंद्रों की स्वीकृति
जिले में तीन सौ से भी अधिक सरकारी के अलावा निजी हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों का संचालन हो रहा है। बीते शैक्षणिक सत्र में 95 स्कूलों परीक्षा केंद्र बनाया गया था। तीन नए केंद्रों की स्वीकृति मिलने संख्या 98 हो जाएगा।
एनसीडीसी स्कूल के बच्चे पीडब्ल्यूडी रामपुर स्कूल जाते है। यहां दो अन्य स्कूलों के बच्चों को भी शामिल किया जाता है। जगह की कमी होने से बच्चों को बैठाने में समस्या होती है। इस वजह से एनसीडीसी प्रबंधन ने अपने स्कूल को परीक्षा केंद्र की मांग किया है।