July 7, 2025

कोरबा जिले की काव्या शुक्ला ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी, 92% अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनीं

कोरबा : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में कोरबा जिले के निर्मला हाई सेकेंडरी स्कूल इंग्लिश मीडियम की छात्रा काव्या शुक्ला ने बायोलॉजी ग्रुप में 92% अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है।

काव्या शुक्ला के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल उनके स्कूल बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ा दी है। काव्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता और शिक्षकों का अटूट विश्वास और समर्थन मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा रहा है। उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की।”

You may have missed