बाँकी नपा में तालाबंदी के दौरान झूमाझटकी, CMO की नेता प्रतिपक्ष से तीखी नोक झोंक

कोरबा : नवगठित नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा में स्वीकृत निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने एवं निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पहले से पार्षदों को सूचना देने की माँग की जा रही है। पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के द्वारा इस संबंध में ज्ञापन सौंप कर सीएमओ से मांग की गई थी कि कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाए ताकि बरसात से पहले निर्माण का लाभ लोगों को मिल सके। कार्रवाई न होने की स्थिति में नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी की भी चेतावनी दी गई थी। ज्ञापन पर कोई सकारात्मक पहल न होने से आज 9 मई को पूर्व घोषणा अनुसार नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में कांग्रेस पार्षदों व कांग्रेसजनों ने पालिका दफ्तर पहुंचकर मुख्य द्वार पर तालाबंदी करने का प्रयास किया। इस दौरान यहां पूर्व से पुलिसकर्मी मौजूद रहे जिनके द्वारा तालाबंदी को रोकने के लिए प्रयास किया गया।
नेता प्रतिपक्ष व पार्षदों के साथ पुलिस कर्मियों की झूमा झटकी जमकर हुई। इस बीच सीएमओ मौके पर मौजूद रही और उनके साथ नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य पार्षदों की जमकर नोंक-झोक होती रही। बाद में प्रदर्शन खत्म हुआ और फिर एक बार मांग का ज्ञापन सौंपा गया। सीएमओ ने 15 दिवस के भीतर स्वीकृत हुए कार्यों को प्रारंभ करने का भरोसा दिया है। अब देखना यह है कि 15 दिन के भीतर कार्य शुरू होते हैं या फिर बांकीमोगरा प्रशासन को किसी और बड़े प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि पालिका परिषद के द्वारा कार्यों में मनमानी की जा रही है। शायद उनकी मंशा यह भी है कि विपक्ष के पार्षदों को किसी भी तरह की कोई जानकारी विकास कार्यों के संबंध में ना दी जाए, इसलिए ठेकेदारों के द्वारा प्रारंभ किये जा रहे कार्यों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी जाती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ भाजपाई पालिका दफ्तर में बैठकर टाइम पास करते रहते हैं जिससे विभाग के कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा है कि 15 दिन के भीतर यदि मांगों पर समाधान नहीं हुआ तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।