July 8, 2025

कोरबा: शादी का झांसा देकर आदिवासी युवती से दुष्कर्म, युवक को आजीवन कारावास

कोरबा: नौकरी के संबंध में जान-पहचान होने के बाद शादी करने का झांसा देकर आदिवासी युवती से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को विशेष न्यायालय ने सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई।विशेष लोक अभियोजक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि शहर के 15 ब्लॉक निवासी अशोक राजवाड़े (36) से नौकरी के संबंध में एक आदिवासी युवती की पहचान हुई थी। इस दौरान अशोक ने खुद को अविवाहित बताते हुए युवती को शादी करने का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया।

नवंबर 2017 को वह युवती को बिलासपुर ले गया। जहां नोटरी में लिखा-पढ़ी करके शादी होना बताकर युवती को हाउसिंग बोर्ड कालोनी रामपुर में लाकर रखा। घर ले जाने पर समाज से निकाले जाने की बात कहते हुए उसने युवती को डेढ़ साल तक झांसा देकर दुष्कर्म किया।युवती को अशोक के पहले से शादीशुदा होने व एक बच्चे का पिता होने समेत पूर्व में कई युवतियों को इसी तरह से झांसा देकर छोड़ने की जानकारी हुई।

उसने विधिवत शादी करके रखने का दबाव डाला। तब अशोक ने शादी नहीं करने की बात कहते हुए मारपीट कर के उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने सिटी कोतवाली में घटना की रिपोर्ट लिखाई थी। जिस पर अशोक के खिलाफ दुष्कर्म समेत आईपीसी की अन्य धारा के तहत केस दर्ज किया गया था। साथ ही एक्ट्रोसिटी एक्ट भी कायम किया गया था। विशेष लोक अभियोजक उपाध्याय के मुताबिक दोष सिद्ध होने पर विशेष न्यायाधीश जयदीप गर्ग ने सजा सुनाई है।

You may have missed