July 7, 2025

KORBA : 3.59 एकड़ जमीन का बंटवारा नहीं हुआ तो मार डाला बड़ी मां को

कोरबा : जर ,जोरू और जमीन के लिए लंबे समय से न केवल विवाद होते रहे हैं बल्कि लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है अपनी जान देकर। कोरबा जिले के खुटाकूड़ा बेलभाटा में ऐसे ही एक घटना में 26 वर्षी युवक ने अपनी बड़ी मां की हमला कर जान ले ली। मामला जमीन विवाद का था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कोरबा जिले के करतला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खूंटाकूड़ा गांव आता है जहां पर यह घटना हुई।

60 वर्ष की जानकुंवर पति इतवार सिंह के प्राण उसके पुत्र समान प्रेम सिंह 26 वर्ष ने ले लिए। करतला पुलिस थाना प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि पूरा घटनाक्रम जमीन से जुड़े विवाद को लेकर था। मृतका के पति सहित 5 भाई है। उनके पास कुल 3 एकड़ 59 डिसमिल जमीन है। इसके बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद की स्थिति बनी हुई थी और लगातार इसी बात पर फोकस किया जा रहा था कि जितनी जल्द हो सके, इसका बंटवारा कर दिया जाए।

किन्हीं कारणों से या मामला अटका हुआ था। खबर के अनुसार मंगलवार को जमीन बंटवारा का विषय एक बार फिर से सामने आया। इसको लेकर बहस बाजी शुरू हो गई। बताया गया कि इस दौरान जान कुंवर सामने आ गई तो आरोपी प्रेम सिंह ने लाठी से उसके सिर और चेहरे पर जमकर हमला कर दिया। हमला इस कदर था कि मौके पर ही महिला गिर पड़ी और उसकी वहीं पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि डायल 112 को सूचना देने के बाद अगली कार्रवाई की गई। इस सिलसिले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण में परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

You may have missed