July 8, 2025

Korba: गुरसिया एनएच मुख्य मार्ग पर 112 वाहन में गूंजी किलकारी, परिजनों ने टीम का किया धन्यवाद

कोरबा : जिले में 112 टीम ने एक प्रसव पीड़ित महिला की मदद की और उसका सुरक्षित प्रसव कराने में सहायता की। महिला को समय पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए 112 टीम ने तत्काल कार्रवाई की और उसे अस्पताल पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि एक 29 वर्षीय बिंदेश्वरी कुमार ग्राम कुरथा निवासी प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल 112 को दी गई। बांगो थाना क्षेत्र से 112 वाहन मौके पर पहुंचा और तत्काल लेकर पौड़ी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, तभी आधे रास्ते में ही अत्यधिक दर्द हो जाने के कारण उसके परिजन और मितानिन की सहायता से गुरसिया एनएच रोड किनारे पर ही रोक कर वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया।

महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। इसके बाद उचित उपचार के लिए सीएचसी पौड़ी उपरोड़ा में भर्ती कराया गया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इसके लिए परिजनों ने धन्यवाद दिया। 112 में प्रसव का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी 112 वाहन में मितानिन और परिजनों के द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया जा चुका है।

You may have missed