कोरबा में आधे घंटे की बारिश से सड़कों पर बहा नालियों का गंदा पानी, लोगों को गर्मी से राहत लेकिन गंदगी से परेशानी

कोरबा : सोमवार को कोरबा में करीब आधे घंटे हुई तेज बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश शुरू होते ही जगह-जगह जाम पड़ी नालियों का गंदा पानी सड़कों पर उफन कर बहने लगा। इससे शहर की मुख्य सड़कों पर गंदगी और दुर्गंध फैल गई, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत जरूर दी, लेकिन साथ ही नालियों से निकले काले पानी ने शहर की सुंदरता को बिगाड़ दिया। नालियों की सफाई समय पर नहीं होने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही पानी का बहाव सड़कों तक पहुँच गया।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम से जल्द ही नालियों की सफाई और उचित जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि आने वाले मानसून सीजन में शहर को बड़े जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े।