July 8, 2025

KORBA : पहलगाम हमले के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन

कोरबा : दीपका गेवरा में हिंदू संगठनों ने कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने निर्दोष नागरिकों पर हुए हमलों की निंदा की और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने देश के आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कानून और संसाधन उपलब्ध कराने की अपील की। 

नगर पालिका दीपका के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने ज्ञापन सौंपने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग रखी। दीपका तहसीलदार अमित किरकट्टा को ज्ञापन सौंपा गया।

वही, गेवरा में मुस्लिम समाज ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर और काली पट्टी बांधकर घटना की निंदा की। आतंकी घटना की निंदा की मुस्लिम समाज ने घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं देश की एकता को तोड़ने की साजिश है। मुस्लिम समाज ने दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की।

You may have missed