कोरबा : भाजपा जिला अध्यक्ष लिखी कार ने युवक को मारी जोरदार टक्कर, हालत गंभीर

कोरबा : वीआईपी रोड पर मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया, जब “भाजपा जिला अध्यक्ष” लिखी कार ने तेज रफ्तार में एक बाइक सवार युवक को उड़ा दिया। हादसे में 23 वर्षीय निखिल दास महंत, निवासी पथर्रीपारा, बुरी तरह घायल हो गया। उसका दायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और फिलहाल वह जिला अस्पताल में उपचाराधीन है।
घटना शाम करीब 5 बजे पथर्रीपारा मोड़ के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों वाहन अपनी-अपनी साइड में थे, लेकिन अचानक कार ने युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक हवा में उछल गया और बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद भाजपा नेता मौके पर रुके, और एक अधिवक्ता की मदद से घायल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पहले खबर थी कि युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन पुष्टि हुई कि उसे जिला अस्पताल में ही भर्ती किया गया है और इलाज जारी है।
पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया है, लेकिन एफआईआर अब तक दर्ज नहीं हुई है। परिवार अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है और बेहतर इलाज की उम्मीद लगाए बैठा है।