नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल ने किया वार्षिक बजट पेश,पाली नगर लिखेगी विकास की नई गाथा

कोरबा/पाली: नगर पंचायत पाली की पहली सामान्य सभा की बैठक में अध्यक्ष अजय जायसवाल ने सत्र 2025- 26 के लिए कुल 17 करोड़ 97 लाख का बजट पेश किया। बजट में नगर विकास के कई प्रावधान किए गए हैं। बजट में अधोसंरचना कार्य,सरोवर धरोहर के लिए प्रावधान किया गया है। नगर में खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान भी बनाया जाएगा,पार्क एवं गार्डन का निर्माण और उन्नयन,नवीन भवन,रोड,नाली,नाला के साथ उचित जल निकाय की व्यवस्था,उचित जल प्रबंधन, स्वच्छता,सार्वजनिक प्रकाश, बी टी रोड आदि बजट में शामिल किया गया है,इसके अलावा अन्य शासकीय मद से भी विकास कार्यों को गति दी जाएगी।नगर में एक भव्य आडिटोरियम भी बनाया जाएगा।

साथ ही नवीन मेला स्थल आदि पर भी विचार विमर्श कर स्थाई व्यवस्था बनाने पर भी काम किया जाएगा। इस अवसर पर नपं उपाध्यक्ष लखन प्रजापति, पार्षद श्रीमती दीप्ति दीपक शर्मा,उमेश चंद्रा,चंद्रशेखर पटेल (छोटू),श्रीमती गीता शुक्ला,श्री मति आशा समीन पटेल, पुनीराम पटेल,विष्णु ताम्रकार (सोना),रीमा वर्मा,श्री मति ज्योति उइके,तूफान सिंह राज,सुनील साहू,भूपेंद्र कुर्रे, अनित पटेल,विधायक प्रतिनिधि राजेश जाटव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पूर्णेंदु तिवारी, इंजीनियर रंजना कौशिक, लेखापाल सतीश डिक्सेना,रामनाथ,दीपक शुक्ला सहित अन्य उपस्थित थे।