July 7, 2025

सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराने वाले व्यक्ति पर की गई कठोर कार्यवाही… मौके से एक स्टील जैसे धातु से बना तलवार को किया गया जप्त

कोरबा : जिले के थाना उरगा पुलिस द्वारा आम जगह पर तलवार लहराने वाले व्यक्ति पर की गई कठोर कार्यवाही। मौके से एक स्टील जैसे धातु से बना तलवार को किया गया जप्त ।

आरोपी उमेश श्रीवास पिता प्यारे लाल श्रीवास उम्र 23 वर्ष साकिन ईमलीडुग्गु थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.) को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड परश्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अति० पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री नितिन ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भुषण एक्का के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट एवं आपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा राजेश तिवारी के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही कि जा रही है। इसी क्रम में स्टील जैसे धातु का बना तलवार को आम जगह पर लहराने वाले व्यक्ति के विरूद्ध उरगा पुलिस कोरबा द्वारा की गई कार्यवाही।

दिनांक 15.04.2025 को एक व्यक्ति द्वारा स्टील जैसे धातु का बना तलवारनुमा हथियार दिखा कर रख कर आम लोगों को डरा रहा है कि जरिये मोबाईल सूचना पर अडानी पावर प्लांट गेट नंबर 02 से सूचना मिलने पर तस्दीक करने घटना स्थल पहुंच कर एक व्यक्ति घटना स्थल पर एक स्टील जैसे धातु का बना तलवारनुमा हथियार अपने दाहिने हांथ में रख कर आम लोगों को डराने के नियत से काफी आक्रोशित होकर भयाक्रांत कर रहा था जिसे आसपास के लोग काफी भयभीत हो गये थे जिसे आम लोग एवं गवाहों की मदद से पकड़ कर शांत कराया एंव उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम उमेश श्रीवास पिता प्यारे लाल श्रीवास उम्र 23 वर्ष साकिन ईमलीडुग्गु, थाना कोतवाली, जिला-कोरबा (छ.ग.) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से समक्ष गवाह मुताबिक जप्ती पत्रक के एक स्टील जैसे धातु का बना धारदार तलवारनुमा हथियार जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 128/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि राजेश तिवारी, प्रआर 407 बसन्त कुमार भैना, आर. 146 दौलत कैवर्त, आर. 835 नरेश कंवर, आर. 106 अजय यादव की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed