July 8, 2025

कोरबा : पिकअप के नहर में गिरने के मामले में पांचवा शव भी ग्राम धनपुर नगरदा नहर में तैरते हुए दिखा

कोरबा : रविवार को मड़वारानी के पास नहर में गिरे पिकअप वहां के मामले में पांच लोग बह गए थे जिनमें से एक महिला का शव मिला था उसके बाद एक 7 वर्षीय बच्ची का शव मिलने के बाद मानमती के साथ 2 वर्ष की मासूम का चौथा शव भी पुलिस को नगरदा नहर से मिला था ।

आज दोपहर को पांचवा शव भी जाम बाई का मिल गया है। इस पूरे मामले में जिला प्रशासन और पुलिस सहित रेस्क्यू की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।

You may have missed