कोरबा हादसे पर अपडेट : ग्राम धनपुर नगरदा नहर में चौथा शव भी मिला, रेस्क्यू जारी…

रविवार को मड़वारानी के पास नहर में गिरे पिकअप वहां के मामले में पांच लोग बह गए थे जिनमें से एक महिला का शव मिला था उसके बाद एक 7 वर्षीय बच्ची का शव मिलने के बाद मानमती के साथ 2 वर्ष की मासूम का चौथा शव भी पुलिस को नगरदा नहर से मिला है। वही अभी भी इस मामले में एक लापता है हालांकि रेस्क्यू टीम अपना काम कर रही है।