July 8, 2025

मकान से बच्चे के रोने की आवाज आने लगी तब पड़ोसी पहुंचे, देखा महिला की लाश जमीन पर पड़ी हैं, पति फरार, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा : कुछ घंटे पहले जिस घर में जन्मदिन की खुशियां बिखरी थीं, वहीं आज मातम पसर गया है। शहर के दर्री रोड रामसागरपारा में प्रीति एंपोरियम दुकान के बगल से गुजरी गली में स्थित एक मकान में आज दोपहर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर पति फरार हो गया।मृतका दुर्गा राजपूत अपनी मां के साथ यहां निवास कर रही थी। करीब 2 साल पहले उसने बिलासपुर जिले के अचानकमार निवासी राजकुमार के साथ सोशल मीडिया में प्रेम संबंध बढ़ने के बाद विवाह रचाया था। विवाह के बाद से राजकुमार रामसागर पारा में अपनी ससुराल में ही सास और पत्नी के साथ रह रहा था।

इनके दो बच्चे हैं जिनमें से एक लगभग 2 साल का पुत्र और 6 माह पूर्व ही जन्म ली हुई पुत्री शामिल है।आज सुबह करीब 10 बजे दुर्गा की मां जो कि मालती किन्नर की टीम में गाने-बजाने का काम करती है, अपने काम पर निकल गई थी और घर पर बेटी-दामाद व उसके दो बच्चे रह गए थे। दोपहर करीब 2:15 बजे जब माँ घर लौटी तो दरवाजे पर ताला बंद था लेकिन भीतर से बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी। किसी अनहोनी की आशंका पर मॉं ने आसपास के लोगों को सूचना दी और ताला तोड़कर जब लोग भीतर घुसे तो नजारा देखकर दंग रह गए। दुर्गा जमीन पर बेसुध पड़ी थी और मासूम बच्ची बिस्तर पर रो रही थी। दुर्गा की सांस उखड़ चुकी थी।

आसपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। करीब सवा 3 बजे कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आवश्यक जांच पड़ताल प्रारंभ की।घर से मृतका का पति राजकुमार और 2 साल का पुत्र गायब मिले। राजकुमार के गायब हो जाने से इतना तो स्पष्ट हो चुका है कि उसी ने गला घोट कर दुर्गा की जान ली और चूंकि 2 साल के मासूम पुत्र ने यह सारा घटनाक्रम अपने आंखों से देखा, इसलिए उसे भी अपने साथ ले गया है। राजकुमार अपने साथ पत्नी दुर्गा का मोबाइल को भी ले गया है। मोबाइल का लास्ट लोकेशन शारदा विहार बताया गया है और उसके बाद से बंद है।

You may have missed