July 8, 2025

Korba Breaking : नहर में जा गिरा पिकअप वाहन, घटना स्थल पर लोगों का हुजूम, तीन बच्चे सहित दो महिला की तलाश जारी

कोरबा : जिले के प्रवेश द्वार मुकुंदपुर से मड़वारानी मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। शक्ति जिले के रेड़ा गांव से खरहरी की ओर जा रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में कई ग्रामीण सवार थे, जो किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खरहरी जा रहे थे। हादसे के बाद कुछ लोग नहर से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन दो महिलाएं और तीन बच्चे अभी तक लापता हैं।

घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (SP) समय तमाम पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।