July 7, 2025

पति के हाथ- पैर खाट में बांधे, फिर गला घोंटकर खुद ही उजाड़ दिया अपना सुहाग 

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक पत्नी ने अपने ही पति का मर्डर कर दिया. इस पूरी वारदात को उसके 5 साल की बेटी ने देख लिया और उसका राज खोल दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला  जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बकनाकला का है.  

बताया जा रहा कि आरोपी महिला का दूसरे व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.ये बात उसके पति को पता चल गई.  जिसके कारण आरोपी महिला ने इस घटना को अंजाम दिया गया है.

दरअसल घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बकनाकला निवासी मोहम्मद उम्मत शुक्रवार की रात को काम करके घर लौटा था.इसी दौरान वह खाना खा कर उसने अपनी पत्नी से नींद की दवा मांगी. इस दौरान उसकी पत्नी ने उसे नींद की ओवरडोज दे दी. 

5 साल की बच्ची ने खोला हत्या का राज

अपनी मां की इस करतूत को उसके 5 साल की बेटी ने देख लिया. सुबह जब आरोपी महिला अपने पति की मौत का हल्ला करके रोने लगी तब उसने अपने परिवार के अन्य लोगों को अपनी मां की पूरी करतूत बता दी.  जिसके बाद लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी लुण्ड्रा थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस पूरे हत्या की वारदात की जांच शुरू कर दिया है. 

हत्या के बाद बच्ची को मां बोली- पापा सो रहे हैं

 बच्ची ने बताया कि उसकी मां ने उसके सामने ही उसके पापा को मारा और उसे कहा कि वह सो रहे हैं, इस बारे में वह किसी को नहीं बताएंगी. घटना के बाद आरोपी महिला ने घर में ताला लगाकर दूसरे घर चली गई और वहां जाकर सो गई थी और सुबह फिर वहां जाकर जोर- जोर से चिल्लाकर रोने लगी. 

You may have missed