July 7, 2025

KORBA BREAKING  : SECL की दीपका खदान में बड़ा हादसा… कर्मचारी का पैर कटा

कोरबा : कोरबा जिले की दीपका खदान में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 36 वर्षीय वरुण नाहक गंभीर रूप से घायल हो गए। वह खदान में विभागीय कर्मचारी हैं।

हादसा सुबह लगभग 11:00 बजे ओल्ड दीपका खदान के पंप सेक्शन में हुआ। जानकारी के अनुसार, 12 इंची डिलीवरी पाइप खोलने के दौरान पाइप अचानक झटके से बाहर आ गया, जिससे वरुण नाहक इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में उनका पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दो हिस्सों में बंट गया।

घायल कर्मचारी को तुरंत नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, गेवरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल, बिलासपुर रेफर किया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस घटना ने खदान में सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय कर्मचारी और श्रमिक संगठनों ने प्रबंधन से खदानों में सुरक्षा सुनिश्चित करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

You may have missed