गर्मी के चलते छत्तीसगढ़ में बदला स्कूलों का समय, रायपुर समेत सभी जिलों में नई टाइमिंग

छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया है, जिसका असर बच्चों पर भी पड़ रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. रायपुर समेत सभी जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने दो पालियों में स्कूल लगाने का फैसला किया है. लेकिन 3 बजे तक ही स्कूलों का समय रखा गया है. स्कूलों की नई टाइमिंग को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है, जो सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों के लिए भी लागू होगा.
छत्तीसगढ़ में स्कूलों का समय दो पालियों में निश्चित किया गया है. सुबह के वक्त संचालित होने वाली पाली में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक स्कूल संचालित होंगे, वहीं दूसरी पाली 11 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक लगेगी. यह आदेश 2 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक रहेंगे प्रभावशील रहेगा, जो छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जारी कर दिया गया है. नए समय के मुताबिक जिन स्कूलों में एक ही पाली में प्राइमरी-मिडिल, हाई या हायर सेकेंडरी की क्लासे लगती थी उन्हें अब बदल दिया गया है. पहली पाली में प्राइमरी और मिडिल की क्लासें संचालित की जाएगी. वहीं हाई व हायर सेकेंडरी की क्लासे दूसरी पाली में लगाई जाएगी.