July 8, 2025

कटघोरा वनमंडल में 63,636 जोड़ी चरण पादुका वितरण का रखा गया है लक्ष्य

कोरबा : तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के सदस्यों को जनकल्याणकारी चरण पादुका का वितरण कार्य जल्द ही किया जाएगा। यह योजना तेंदूपत्ता संग्रहकों एवं दूरांचल वनवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी है तथा योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के पुरुष अथवा महिला में किसी एक को एक जोड़ी चरण पादुका का वितरण किया जाना है। भाजपा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस योजना का मुख्य उद्देश्य वनांचल के तेंदूपत्ता संग्रहकों को जमीनी स्तर पर सुरक्षित तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य के लिए बढ़ावा देना है, ताकि उनको वनोपज के संग्रहण के लिए सुविधा के साथ शारीरिक सुरक्षा भी हो सके।

यह योजना रमन राज में 15 साल तक चल चुकी है, जिसे साय सरकार में दोबारा शुरू किया जा रहा है। लघु वनोपज कार्यालय के श्री राव ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के सदस्यों को 63 हजार 6 सौ 36 जोड़ी चरण पादुका का वितरण तेंदूपत्ता तोड़ाई के पूर्व किया जाना है। जिसे कटघोरा वनमंडल के सभी परिक्षेत्र कार्यालयों में निर्धारित संख्या में भेजने तैयारी की जा चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित मे अनेक योजनाएं भी संचालित हो रही है। जिससे इन परिवारों को उनका लाभ मिलता है। जैसे प्रतिभाशाली बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, व्यवसायिक कोर्स के लिए छात्रवृत्ति योजना, गैर व्यवसायिक कोर्स के लिए छात्रवृत्ति योजना, जनश्री बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा समूह बीमा योजना आदि योजना संचालित है।

You may have missed