July 7, 2025

KORBA : हिंदू नव वर्ष का उत्साह,कोसाबाड़ी से सीतामढ़ी चौक तक श्रद्धालुओं की भीड़,हिंदुत्व की चली लहर,जय श्रीराम की गूंज से थम गया शहर

कोरबा : हिंदू नववर्ष के अवसर पर रविवार को शहर में अभूतपूर्व शोभायात्रा निकाली गई। दो अलग-अलग स्थान कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर व सीतामढ़ी चौक रामजानकी मंदिर से निकाली गई यात्रा में लगभग 10 किलोमीटर तक सड़क के दोनों किनारो में श्रद्धालु की भीड़ रही।ढलती शाम के बीच अंधेरे को चीरती हुई सजावट की चकाचौंध रोशनी में झांकियों को देखने के लिए मानो पूरा शहर सड़क में उतर आया।हर कोई भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा था। शहर के दोनों छोर में लगभग 10 किलोमीटर दूरी चल रही रैली में क्या महिला क्या पुरूष क्या युवा सभी रामधुन में थिरक रहे थे।

हर कोई इस अद्भुत क्षण का साक्षी बनने के लिए आतुर रहा।श्रद्धालु इस पल को अपने जेहन में सदैव के लिए समेट लेना चाह रहे थे।शहर को आंखों को चौंधिया दे ऐसी विशेष रंगीन रोशनी से सजाया गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.हिंदू क्रांति सेना द्वारा आयोजित राम जानकी मंदिर से रविवार की शाम 4 बजे शोभायात्रा निकली है जो ट्रांसपोर्ट नगर तक आएगी।

इस शोभायात्रा के लिए राहुल चौधरी के नेतृत्व में पिछले अनेक दिनों से तैयारियां हो रही थी।दूसरी तरफ बजरंगदल द्वारा कोसा बाडी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा निहारिका रोड से महाराणा प्रताप चौक,बुधवारी तक आएगी।इस आयोजन की तैयारी अमरजीत सिंह,राणा मुखर्जी के नेतृत्व में उनकी टीम ने किया है।

दोनों ही शोभायात्रा में देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा को प्रदर्शित करने उन्हीं राज्यों से आए विशेष दल और झांकियों ने अदभुत शमा बांधा है।

You may have missed