कटघोरा वनमंडल में घुम रहा 62 हाथियों का दल, ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील

कटघोरा वनमंडल के एतमानगर, केंदई, पसान व जटगा क्षेत्र में हाथियों की लगातार सक्रियता बनी हुई है। यहां अलग-अलग झुंडों में 62 की संख्या में हाथी घूम रहे हैं जिससे ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। ऐसे समय जब महुआ संग्रहण का काम तेजी से चल रहा है और ग्रामीण बड़ी संख्या में वनोपज संग्रहण के लिए घर से निकलकर जंगल का रूख कर रहे हैं ऐसे में खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है। तेंदूपत्ता संग्रहण का काम भी होना है ऐसे में हाथियों की मौजूदगी को लेकर और भी अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।