टॉवर मोहल्ला में ट्रैक्टर ने बाइक को ठोका, एक की मौत

कोरबा : कामकाज करने के लिए जा रहे तीन ग्रामीण ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। पीडि़तों को पाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पाली के टॉवर मोहल्ला में आज सुबह यह दुर्घटना हुई। मौके से एक ट्रैक्टर अपने गंतव्य को जा रहा था। सराईपाली में रहने वाले तीन ग्रामीण कामकाज के सिलसिले में बाइक से दूसरी तरफ जा रहे थे। घटना स्थल पर ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से बाइक चपेट में आ गई। 30 वर्षीय जितेंद्र यादव पिता पन्नालाल यादव को गंभीर चोटें आई और मौके पर मौत हो गई। सराईपाली निवासी दुलार सिंह और अमर सिंह इसी बाइक पर सवार थे। उन्हें चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिस पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। जितेंद्र और पीडि़तों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टर ने परीक्षण के साथ जितेंद्र के मृत होने की पुष्टि की। दो पीडि़त युवकों को भर्ती किया गया है। उनका उपचार जारी है। लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर घटनाकारित करने पर मामला कायम किया गया और जांच शुरू की गई।