July 8, 2025

हाथियों की चिंघाड़ से गूंज रहा चिकनीपाली का जंगल

कोरबा : चारा, पानी व रहने लायक बेहतर वातावरण के कारण 6 हाथियों के दल को कोरबा वनमंडल के करतला रेंज का चिकनीपाली जंगल भा गया है और वह लगभग दो माह से यहां के कक्ष क्रमांक 1168 पर डेरा जमाया हुआ है। हाथियों का दल यहां पहाड़ के नीचे गुफानुमा क्षेत्र में दिन भर विश्राम करने के बाद रात को निकलते हैं और आसपास चारा चरने के बाद पुन: वापस लौट आते हैं और विश्राम करने लग जाते हैं।

हाथियों की मौजूदगी के कारण यह जंगल उनकी चिंघाड़ से लगातार गुंजायमान होते रहता है जिससे ग्रामीणों को हाथियों की मौजूदगी का पता चल जाता है और वे इससे दूरी बनाए रखते हैं। हालांकि वन विभाग हाथियों की उपस्थिति को लेकर सतर्क है और लगातार उनकी निगरानी करने के साथ आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने करने का काम लगातार जारी रखे हैं।

You may have missed