July 8, 2025

जनस्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी, हम सबका नैतिक दायित्व – कोरबा महापौर

कोरबा : महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आज कहा कि आमजनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुगम रूप से उपलब्ध हो, शासन प्रशासन की सभी स्वास्थपरक योजनाओं का उन्हें समुचित लाभ मिले, उनके इलाज व बीमारियों की जांच पर अनावश्यक व्यय न हों, समय पर उनका इलाज हो, यह हम सबका नैतिक दायित्व है। उन्होने कहा कि हम जनप्रतिनिधिगण यदि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सभी जानकारियों से अवगत रहेंगे तभी हम अपने वार्ड व अपने क्षेत्र की जनता को उचित सुझाव, सलाह व आवश्यक सहयोग दे पाएंगे, अतः सभी पार्षदबंधुओं से आग्रह है कि वे स्वास्थ्य सेवाओ के प्रति सजग रहे, जानकारियों को अपडेट करते रहे तथा इसमें स्वास्थ्य विभाग का आवश्यक सहयोग भी समय-समय पर प्राप्त करें।

उन्होने आगे कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिशा निर्देशन में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर कहीं। विश्व क्षय दिवस के अवसर पर आज निगम के नेहरू सभागार में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत नगरीय जनप्रतिनिधिगणों, जनसेवकों की लोकस्वास्थ्य सेवाओं में भागीदारी को उत्कृष्टता प्रदान करने हेतु संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिक निगम कोरबा के सौजन्य से आयोजित उक्त कार्यशाला का उद्घाटन महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने किया, इस अवसर पर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, सभापति नूतनसिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, दीपका नगर पालिका के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन सहित निगम के मेयर इन काउंसिल सदस्य व पार्षदगण उपस्थित थे। इस मौके पर महापौर श्रीमती राजपूत ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन निश्चित रूप से एक सराहनीय व स्वागतेय कदम है, इस कार्यशाला के माध्यम से जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, बीमारियों के कारण एवं उनके बचाव आदि सहित स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न जानकारियॉं हमें सुगम रूप से प्राप्त हो रही हैं, उन्होने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग स्वास्थ्य विभाग को मिलेगा।